Sumeru Mantap yoga with Gurudev

वालंटियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (VTP)

अपनी नेतृत्व प्रतिभा, टीमवर्क तथा संवाद कौशल को बढ़ायें

दो सप्ताहांत: चार दिन
रजिस्टर करें

इस कार्यक्रम से होने वाला लाभ

स्वयंसेवक प्रशिक्षण (वालंटियर ट्रेनिंग) एक गहन कार्यक्रम है जो आपको आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रमों के लिए ज्ञानवान बनाने के साथ साथ एक ओजस्वी वक्ता तथा प्रारंभिक कार्यशालाओं के संचालन हेतु वांछित आत्मविश्वास अर्जित करने में सहायता करके आपको सशक्त बनाता है।

icon

व्यक्तिगत, व्यावसायिक तथा आध्यात्मिक, तीनों स्तर पर विकसित होते हैं

icon

अपने व्यक्तिगत अवरोधों को पार करके अपने पूर्ण सामर्थ्य प्राप्ति की ओर बढ़ते हैं

icon

एक सहयोगात्मक सामाजिक समूह में आगे बढ़ने तथा सेवा करने का अवसर पाते हैं

योग्यता

वी. टी. पी.

सभी आवेदकों के लिए हैप्पीनेस प्रोग्राम/YES!+ और आर्ट ऑफ लिविंग का पार्ट 2/एडवांस मैडिटेशन प्रोग्राम किया होना तथा वी टी पी कार्यक्रम में आवेदन से पहले कम से कम 6 महीने तक प्रतिदिन सुदर्शन क्रिया का नियमित अभ्यास आवश्यक है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया vtp@in.artofliving.org पर संपर्क करें।

ग्रामीण वी. टी. पी.

सभी आवेदकों के लिए ग्रामीण हैप्पीनेस प्रोग्राम/ ग्रामीण युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम (YLTP) तथा ग्रामीण भाग 2/ एडवांस मैडिटेशन प्रोग्राम किया होना, तथा ग्रामीण वी टी पी कार्यक्रम के लिए आवेदन के पूर्व कम से कम 6 महीने तक प्रतिदिन सुदर्शन क्रिया का नियमित अभ्यास आवश्यक है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया vtp@in.artofliving.orgपर संपर्क करें।

कार्यशाला की विषय-वस्तु

दो सप्ताहांत का प्रशिक्षण जिसके बीच में एक सप्ताह सेवा का अभ्यास

icon

आपकी कुशलताओं को विकसित करना

समूहों में, आपसी सामंजस्य बिठा कर कार्य करने, कार्यक्रम आयोजन करने और कार्यशालाओं का संचालन करने के लिए प्रशिक्षण तथा साधन उपलब्ध कराया जाता है।

icon

प्रमाणित योग्यता

आप श्वास प्रक्रियाओं को सिखाने के लिए प्रमाणित योग्यता प्राप्त करते हो।

icon

सामूहिक ध्यान अनुदेशक

निर्देशित ध्यान करवाना सीखते हो।