बच्चों और किशोरों के लिए कार्यक्रम

तनावमुक्त, एकाग्रचित्त और स्वस्थ जीवन!

बच्चों के लिए आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रमों में बच्चों को ऐसी तकनीकें सिखाई  जाती हैं, जिनसे वे सशक्त होते हैं और उनका समग्र विकास और  कल्याण होता है। उनमें  मन की शांति, मानसिक स्पष्टता, एकाग्रता  और भावनात्मक स्थिरता बढ़ती है। बांटने और देखभाल करने, सद्भाव रखने  और दूसरों के साथ अपनेपन की भावना विकसित करने जैसे मूल्यों का पोषण होता है ।

इन कार्यक्रमों से किशोरों को तनाव और भावनाओं को सम्भालने के लिए व्यावहारिक ज्ञान और कौशल मिलता है, साथ ही शोध आधारित सुदर्शन क्रिया तकनीक सीखने को मिलती है, जिसके द्वारा मन में एकाग्रता, पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने और साथियों, माता-पिता और शिक्षकों के साथ सकारात्मक संबंध बनाए रखने में मदद मिलती है।

प्रेरित करें, सशक्त बनाएं, सफलता प्राप्त करें

विशेष रूप से डिजाइन किए गए कार्यक्रम 5 से 18 वर्ष तक के बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए, उनके मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाते हैं।

icon

सुदर्शन क्रिया

शोध आधारित श्वास तकनीक, चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित सुदर्शन क्रिया, तनाव, क्रोध और चिंता से प्रभावी ढंग से निपटने में मददगार साबित हुई है। यह एकाग्रता और सीखने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है।

icon

योगिक तकनीकें

आसन और  विश्राम का एक संयोजन जो मन की शांत स्थिति को प्रोत्साहित करता है, स्मृति में सुधार के लिए सरल अभ्यास, आत्मविश्वास और एकाग्रता बढ़ाने के लिए विशेष प्रक्रियाएं।

icon

व्यावहारिक सामग्री

आसानी से अपनाने योग्य कौशल, जो नकारात्मक भावनाओं को कम करने, विद्याल में सफल होने की प्रेरणा बढ़ाने और साथियों के दबाव और जीवन की चुनौतियों का सामना करते समय सही विकल्प चुनने में उनकी मदद करते हैं।

icon

सहभागितापूर्ण खेल

मजेदार गतिविधियाँ, व्यक्तिगत और टीम अभ्यास और गतिशील चर्चाएँ जो लक्ष्य निर्धारण, सही निर्णय लेने, समस्या समाधान, संघर्ष समाधान सिखाती हैं और सामाजिक व्यवहार और सहयोग को प्रोत्साहित करती हैं।